fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण, मतदाता सूची में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के कम नाम मिले, सुपरवाइजर व बीएलओ को जेंडर रेसियो मेंटेन करने दिया निर्देश

चंदौली। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शनिवार को बूथों का निरीक्षण कर अभियान की हकीकत परखी। इस दौरान उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजरों की उपस्थिति का जायजा लिया। वहीं निर्देशित किया कि तेजी से लोगों को जागरूक कर उनके नाम सूची में शामिल किए जाएं। जेंडर रेसियो का पूरा ध्यान रखें। किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

 

डीएम ने नियमताबाद ब्लाक के कंपोजित विद्यालय एकौनी और प्राथमिक विद्यालय कटारिया में बने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों बूथों पर पुरुष मतदाता के सापेक्ष महिला मतदाता की संख्या कम पाई गई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सम्बंधित सुपरवाइजर तथा बीएलओ को निर्देशित करते हुवे कहा कि कार्य में और तेजी लाएं और महिलाओं को जागृत करते हुए पुरुष मतदाता तथा महिला मतदाता के अंतर को ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 की विशेष तिथि के अवसर पर मतदान सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या मृतकों, शिफ्टेड के नाम काटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आयोग ने अभियान के तहत 6 विशेष तिथियां निर्धारित की हैं। 25-26 नवम्बर और 2-3 दिसंबर हैं। इन तिथियों पर बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सभी मतदाता का नाम सूची में प्रमुखता से दर्ज कराया जा रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

डीएम ने देखी एफपीओ की कार्यप्रणाली

जिलाधिकारी ने नाबार्ड और प्रोग्रेसिव रिसर्च ऑर्गनाईजेसन फार वेलफेयर के सहयोग से स्थापित किसान उत्पादक समूह इकौनी में डेयरी का भ्रमण किया। इस दौरान किसान उत्पादक समूह के निदेशक चंद्रेश से दूध के उत्पादन, पशु आहार, दूध उत्पादन, डेयरी में 170 गायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात बायो गैस प्लांट, गांव में दिए गए गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कदम, आम एवं जामुन के पौधों का रोपण किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक तनुज कुमार सेन ने गाय एवं बछड़े के चित्र का मोमेंटो भेंट किया। एफपीओ की सीईओ अनिता ने प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। इसमें शेयरधारक की संख्या 450, अंश पूंजी 5 लाख एवं 70 लाख का व्यवसाय अभी तक का हुआ है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!