fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगा एसबीआई, सीएमओ को सौंपा 9.97 लाख का चेक

चंदौली। स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने में भारतीय स्टेट बैंक आगे आ गया है। एसबीआई की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग को 9.97 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शरद सत्यनारायण चांडक ने सीएसआर फंड के अंतर्गत सीएमओ डा. युगल किशोर राय को चेक प्रदान किया। वहीं शॉल देकर सम्मानित किया।

 

उन्होंने कहा कि निःशुल्क और अच्छी चिकित्सा सुविधा देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इसको ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चिह्नित कर उनके ट्रांसफार्मेशन का बीड़ा उठाया है। इस वित्तीय वर्ष में देश के 100 से भी अधिक पीएचसी का ट्रांसफार्मेशन एसबीआई ने किया। इसी क्रम में आज पीएचसी चहनियां, चंदौली के ट्रांसफार्मेशन हेतु यह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इससे वंचित वर्ग के सभी लोगों को बेहतर और प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी और देश की प्रगति में एक नया आयाम स्थापित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कम्पोज़िट विद्यालय, इमिलिया, शहाबगंज, चंदौली में स्मार्ट क्लास, सोलर पैनल एवं विद्यालय के जिर्णोद्धार हेतु छ लाख पचास हज़ार की राशि का व्यय किया गया और कार्य सम्पन्न होने के बाद उन्होंने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद पाण्डेय उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार, ऋचा यादव, सुधांशु श्रीवास्तव, शिरीष भारती, सहायक महाप्रबंधक राघवेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह अधिकारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। सहायक महाप्रबंधक अभिजीत लाहिरी ने संचालन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!