fbpx
वाराणसी

CM योगी ने वाराणसी में औषधि विकास नेशनल सेमिनार का किया उद्घाटन, कल संत रविदास मंदिर में करेंगे दर्शन

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से सीएम योगी सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू के संस्थापक पंडित महामना मदनमोहन मालवीय को याद किया। कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था।

सीएम योगी ने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया। उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। रविवार सुबह मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन स्थित मंदिर दर्शन को जाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!