
चंदौली। निकाय चुनाव के लिए नामांकन अब जोर पकड़ने लगा है। तीसरे दिन गुरुवार को सभासद के लिए विभिन्न नगर निकायों में कुल 20 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। वहीं 701 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे।

नगर पालिका दीनदयाल नगर में सभासद पद के लिए तीन, सैयदराजा में सदस्य के लिए 12 और सदर में सभासद के लिए पांच नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान गहमागहमी दिखी। अभी तक चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। अभी तक किसी नगर निकाय में अध्यक्ष अथवा नगर पालिका चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल नहीं हुआ। वहीं अब तक कुल 701 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इसमें नगर पालिका पीडीडीयू नगर में सभासद के लिए 323 और चेयरमैन के लिए 20, चकिया नपं अध्यक्ष के लिए 16 और सभासद के लिए 62, सैयदराजा में अध्यक्ष के लिए 25 और सभासद के लिए 103 और चंदौली में अध्यक्ष के लिए 35 और सदस्य के लिए 117 नामांकन पत्र बिके हैं।