fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सैयदराजा से दो, चंदौली से एक ने किया नामांकन, रही गहमागहमी

चंदौली। नगर निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सदर तहसील में सदर और सैयदराजा नगर पंचायत के लिए नामांकन हो रहा है। शनिवार को सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में रूबी और श्वेता गुप्ता और सभासद के लिए 26 लोगों ने नामांकन किया। वहीं सदर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। सभासद के लिए नौ लोगों ने नामांकन किया।

nomination

नगर निकाय के लिए चार मई को मतदान होगा। वर्तमान में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को सैयदराजा व सदर नगर पंचायत से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष व सभासद पद के लिए आरओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन को लेकर सुबह से ही गहमागहमी रही। नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को होगी। वहीं 20 को नाम वापसी की जाएगी। चार मई को जिले के चारों निकायों में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 13 मई को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!