fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : चुनाव खर्च की अब मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी निगरानी, सक्रिय रहेगा उड़ाका दल व स्टैटिक टीम

चंदौली। लोकसभा निर्वाचन (Loksabha Election 2024) को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार चुनाव खर्च की निगरानी मोबाइल एप ई-एसएमएस (E-SMS) के जरिये की जाएगी। वहीं उड़ाका दल व स्टैटिक टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी, जो सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगी।

 

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है। आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत आवश्यकता से अधिक कैश या आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर प्रवर्तन की कार्रवाई ई-एसएमएस एप के माध्यम से होगी। मौके पर बरामद सामग्री को एप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना/रिपोर्ट दर्ज होने पर 100 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी, साथ ही समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस संबंध में उड़नदस्ता,स्टैटिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम आदि को प्रशिक्षित करने के साथ ही उनके दायित्व से संबंधित सामग्री/प्रपत्र आदि वितरित करा दिया गया है।

Back to top button