ख़बरेंचंदौली

Chandauli news : फर्जी मुकदमा दर्ज कराने से पत्रकार मुखर, SP को पत्रक सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की

चंदौली। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में एसपी अंकुर अग्रवाल से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर पत्रकार के खिलाफ किए गए फर्जी मुकदमा के मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। एसपी मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 

दरअसल, चकिया (Chakia) तहसील क्षेत्र निवासी पत्रकार के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने रजिंशवश चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। यह निंदनीय है। कहा कि किसी पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए द्वेषवश मुकदमा कायम कराना अनुचित है। पत्रकार संघ इसकी घोर निंदा करता है। वहीं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। बोले, यदि न्याय नहीं मिला तो पुलिस उच्चाधिकारियों से भी मिलकर मामले से अवगत कराया जाएगा। प्रदेश संयोजक जलील अंसारी ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा कटिबद्ध रहा है आगे भी रहेगा। इस दौरान अरविंद कुमार, जमील खां, राममनोहर तिवारी, अश्वनी सिंह,  अनिल सिंह, परमानंद चौधरी, मुरली श्याम, अंजनी सिंह,  मिथिलेश सिंह, प्रदीप गुप्ता, अख्तर अली,  ज्ञानचन्द्र सिंह,  सेनापति मौर्य, रफीक, श्रीराम तिवारी,  नागेंद्र सिंह, तरूण भार्गव, लोकपति सिंह, उमाशंकर मौर्य आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!