fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली के इस गांव में सिपाही के घर धमकी सीबीआई, पुलिस कस्टडी में मौत से जुड़ा है मामला

चंदौली। जौनपुर के बख्सा थाना अर्न्तगत पुलिस कस्टडी में 24 वर्षीय युवक की मौत से जुड़े मामले में पड़ताल करने सीबीआई टीम रविवार को सकलडीहा कोतवाली में धमकी। यहां से सीधे नागेपुर गांव पहुंची और सिपाही के परिवार के लोगों से पूछताछ की। यहां का रहने वाला सिपाही उस पुलिस टीम का हिस्सा था जिसकी कस्टडी में युवक की मौत हुई थी। परिजनों की ओर से पुलिस अभिरक्षा में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच अब सीबीआई कर रही है। सीबीआई टीम के आमद की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही।
जौनपुर के बख्सा थाना अर्न्तगत 24 वर्षीय पुजारी यादव उर्फ कृष्णा यादव को एक मामले में बीते फरवरी माह में पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया था। परिजनों ने पुलिस अभिरक्षा में युवक की मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ने पर उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई की टीम घटना की जांच कर रही है। सीबीआई टीम रविवार को सुबह सकलडीहा कोतवाली पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ जौनपुर में उस समय तैनात नागेपुर निवासी सिपाही के घर पहुंचकर पूछताछ की। हालांकि सिपाही ड्यूटी पर था। परिजनों से बात कर टीम वापस लौट गई। प्रभारी कोतवाल भूपेश चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि जौनपुर में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई टीम आई थी। जौनपुर में तैनात पुलिसकर्मी के घर पूछताछ कर लौट गई।

Back to top button
error: Content is protected !!