fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौली में बीजेपी से टिकट को लेकर मचेगा धमासान, अब तक आए इतने आवेदन

चंदौली। जाहिर सी बात है कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट मिलना आसान नहीं है। टिकट के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई है। चंदौली में जिला पंचायत सदस्य की 35 सीटें हैं। भाजपा से टिकट के लिए तकरीबन 190 लोगों ने आवेदन किया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि कोर कमेटी की बैठक में आवेदनों को शार्ट लिस्टेड कर प्रदेश समिति को भेज दिया जाएगा। वहीं नामों पर अंतिम मोहर लगेगी।
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों पर प्रमुख दलों की नजर है। 2022 विधान सभा चुनाव के पहले इसे सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में प्रमुख पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने की तरफ देख रही हैं। भाजपा  लोक सभा और विधान सभा की तरह पंचायत चुनाव में भी अपना जादू चलाना चाह रही है। लेकिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 35 प्रत्याशियों का चयन टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अब तक तकरीबन 190 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इसमें कुछ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सगे संबंधी हैं तो कुछ उनके परिवार के सदस्य । कुछ सीटों पर टिकट की लड़ाई काफी दिलचस्प है। दूसरे दलों से भाजपा में शामिल हुए नेता भी टिकट के तगड़े दावेदारों में शामिल हो गए हैं। इनको टिकट मिलने की स्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष की स्थिति से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल जिले की कोर कमेटी प्रमुख नामों का चयन कर अपनी टिप्पणी के साथ प्रदेश समिति को सूची उपलब्ध करा देगी। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए काफी आवेदन आए हैं। सही और सक्रिय लोगों को ही पार्टी समर्थन देगी। कोर कमेटी की बैठक में आवेदनों पर विचार किया जाएगा। प्रदेश स्तर से ही नामों की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद ही नाम घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button