fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

मज़दूर दिवस पर Daddy’s International School में  चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिला सम्मान, खिल उठे चेहरे

चंदौली।  बिशुनपुरा कांटा स्थित Daddy’s International School में मज़दूर दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को उनके समर्पण और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में हुआ, जिसमें भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डॉ. विनय प्रकाश तिवारी एवं प्रबंध निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. अजय श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को उपहार देकर उनका आभार प्रकट किया। डॉ. तिवारी ने कहा, “हमारे जीवन में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार शिक्षक, डॉक्टर और प्रिंसिपल जीवन को दिशा देते हैं, वैसे ही श्रमिक वर्ग भी समाज की रीढ़ होता है। हमें इनके आत्मसम्मान का सदैव ध्यान रखना चाहिए।”

प्रधानाचार्य डॉ. अजय श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे विद्यालय में श्रमिकों का सम्मान प्रतिदिन होता है, लेकिन मज़दूर दिवस हमें उनके योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहने का एक सुनहरा अवसर देता है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि समाज के निर्माण में हर हाथ की भूमिका महत्वपूर्ण है।”

समारोह के अंत में स्कूल के कर्मचारियों ने स्कूल प्रबंधन के इस gesture के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सादगी के साथ-साथ भावनाओं की गर्माहट भी साफ झलक रही थी।

Back to top button