निकाय चुनाववाराणसी

Nikay Election: समाजवादी पार्टी ने घोषित किया वाराणसी में मेयर पद का उम्मीदवार

वाराणसी। वाराणसी में नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस ने नगर निगम के महापौर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं अब समाजवादी पार्टी ने भी मेयर के पद के लिए ओम प्रकाश सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

 

ओपी सिंह माधोपुर वार्ड से कई बार नगर निगम पार्षद रहे हैं। ओपी सिंह लंबे वक्त से सपा से जुड़े हैं। यही वजह है कि सपा ने ओपी सिंह को इस बार मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी सिंह माधोपुर सिगरा के निवासी हैं।वहीं, संभावना है कि आज शाम तक भाजपा भी अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर देगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ओपी सिंह के होटल पर विगत दिनों VDA ने कार्रवाई किया था। ओमप्रकाश सिंह के शिवपुर स्थित होटल को अवैध निर्माण घोषित करते हुए इसे सील कर दिया गया। जिसपर ओपी सिंह ने राजनीतिक रंजिश में ऐसा करने का आरोप लगाया था।

पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। यदि महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट शनिवार को जारी होती है तो उनके लिए रविवार या सोमवार को नामांकन करने का मौका होगा।

नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम खोला गया है। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम नंबर 0542-2990588 पर संपर्क कर सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!