
हजारों करोड़ के निवेश और युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं, मेडिकल कॉलेज में लगेगी बाबा कीनाराम की मूर्ति
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की। बैठक के पूर्व उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाएं और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, विद्युत, राजस्व और अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर पोषण पोटली वितरण सुनिश्चित किया जाए। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ‘निश्चय मित्र’ बनाने का भी निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए और ड्रेस समेत सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। पशुपालन विभाग को गौशालाओं में साफ-सफाई और हरे चारे की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। साथ ही, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष बल दिया गया।
कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो और जनता के साथ पुलिस का व्यवहार संवेदनशील हो। उन्होंने नौगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने को कहा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों का निस्तारण जनपद स्तर पर ही हो।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली को दो एक्सप्रेसवे—पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे जनपद की कनेक्टिविटी लखनऊ, दिल्ली और प्रयागराज से सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी से कोलकाता के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम भी युद्धस्तर पर जारी है, जिससे चंदौली को औद्योगिक विकास में नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी न्यायालय, अधिवक्ता चैंबर और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को निर्देश दिया कि नौगढ़ क्षेत्र में उपलब्ध लैंडबैंक का उपयोग करते हुए बड़े स्तर पर निवेश को आकर्षित किया जाए। उन्होंने बताया कि देश की कई बड़ी कंपनियों ने चंदौली में निवेश में रुचि दिखाई है, जिससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।
बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार सहित जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।