क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली में आनर किलिंग, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डाला

चंदौली। ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे…। जी हां चंदौली में आनर किलिंग से जुड़ा मामला सामने आया है। बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार की देर रात तकरीबन दो बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिवार के लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

बलुआ क्षेत्र के ही हृदयपुर गांव निवासी 12वीं के छात्र धीरज 18 वर्ष पुत्र रामश्रृंगार का गांव ही की स्वजातीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती नौवीं कक्षा की छात्रा है। हालांकि परिवार के लोग दोनों के इस रिश्ते के खिलाफ थे। युवती कुछ दिन पहले अपने ननिहाल फुलवरिया चली आई। सोमवार की रात धीरज भी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। घर में घुसते समय ननिहाल के लोगों को भनक लग गई। उन्होंने धीरज को पकड़कर पीटना शुरू किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर युवक के परिजन भी घटना की जानकारी पाकर रात में ही पहुंच गए। धीरज को चहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है। बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि मरने से पहले युवक ने पुलिस को बयान दिया है और मार पीट करने वालों के नाम भी बताए । एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि इस मामले में चार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली है कि युवत की पिटाई में शामिल कुछ आरोपी नशे में धुत थे। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!