चंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दिखी स्कूली बच्चों की प्रतिभा, छात्राओं ने भी दिखाया दमखम

चंदौली। चकिया नगर स्थित जीआईसी खेल मैदान में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन में चकिया ब्लाक क्षेत्र के समस्त प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने उत्कृष्ट व अद्भुत प्रदर्शन से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के बच्चों ने पीटी, मार्च पास्ट तथा पिरामिड की आकृति बनाकर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण अनोखे तरीके से किया। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव सहित चकिया के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!