ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: होटल में हर रात आती हैं नई नई लड़कियां, ग्रामीणों ने देर रात किया हंगामा, पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप

 

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर स्थित एक होटल कम कैफे में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर ग्रामीणों ने शनिवार की रात जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि SKY रूम्स कैफे नाम से संचालित होटल में हर रात बड़ी संख्या में नई नई लड़कियां बुलाई जाती हैं और लोग भी आते हैं। पुलिस पर संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। एसपी आदित्य लांघे ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कैफे में प्रतिदिन नई-नई लड़कियां लाई जाती हैं और अंदर संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। दुलहीपुर की संकरी गली में संचालित इस होटल पर ग्रामीणों को पहले से ही संदेह था। शनिवार रात बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी महाबलपुर गांव के लोगों ने पुलिस से इस संदिग्ध होटल के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज है और लोग कैफे की गतिविधियों पर सवाल उठा रहे हैं।

Back to top button