fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

देखिए नगर पालिका पीडीडीयू नगर ने सीएम की तस्वीर की क्या दुर्गति कर रखी है

 

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के विकास की तरह ही चकिया रोड पर आलू मिल के पास लगा बोर्ड भी जमीन पर पड़ा है। लेकिन खबर यह नहीं कि एक माह से टूटे बोर्ड को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है बल्कि सोचने वाली बात तो यह है कि इसी बोर्ड पर लगी सीएम की तस्वीर सड़क किनारे धूल फांक रही है। इसपर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ना लापरवाही को दर्शाता है।


विगत माह नगर पालिका क्षेत्र के आलू मिल के पास लगा स्वागत बोर्ड टूटकर गिर गया। पालिका कर्मचारियों ने इसे उठाकर सड़क के किनारे रख दिया। तब के लेकर आज तक बोर्ड वैंसे ही पड़ा है। इसके लिए भी पालिका शायद बजट का ही इंतजार कर रही है। लेकिन विडंबना यह कि इसी बोर्ड पर प्रदेश के सीएम की बड़ी सी तस्वीर भी लगी है तो धूल फांक रही है। जिम्मेदारों की इसपर नजर नहीं जा रही। पालिका चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि ट्रक के धक्के से बोर्ड टूट गया था। टेंडर हो चुका है नया बोर्ड मार्च तक लग जाएगा। हालांकि सीएम की तस्वीर हट जानी चाहिए थी। इसपर कर्मचारियों का ध्यान नहीं गया। जल्द ही तस्वीर को वहां से हटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!