fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सांसद खेल स्पर्धा में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम, एसडीएम ने किया शुभारंभ

संवाददाताः इंद्रजीत भारती

चंदौली। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन की ओर से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन शनिवार को नौगढ़ क्षेत्र के रिठिया गांव स्थित मैदान में किया गया। एसडीएम ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद व विधायक की अनुपस्थिति काफी चर्चा का विषय बनी रही।


उप जिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता से प्रतिभागियों के उत्साह में काफी वृद्धि होती है। जनपद के दूरस्थ पिछड़े हुए क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस आवश्यकता है समुचित प्लेटफार्म मुहैया कराकर निखारने की। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के मनोबल को बढावा मिलता है। प्रतिभागी अपनी कला कौशल का उच्च प्रदर्शन करके जिला प्रदेश व देश स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करके गांव घर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। कबड्डीए खो-खो, बालीबाल, दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव, आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!