ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में प्राचीन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, 400 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति चुरा ले गए

चंदौली। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बलुआ थाना के रमौली गांव स्थित प्राचीन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 400 साल पुरानी राधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्तियां चुरा लीं। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और गहरा दुख व्याप्त है। मंदिर परिसर में सुबह जैसे ही ग्रामीण पहुंचे, खाली गर्भगृह देखकर उनकी आंखें नम हो गईं और महिलाएं फफक कर रो पड़ीं। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

 

घटना बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रमौली गांव की है। गांव स्थित राधा-कृष्ण के प्राचीन मंदिर से बीती रात चोरों ने लगभग 400 वर्ष पुरानी अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्तियां चोरी कर लीं। बताया जा रहा है कि यह मंदिर ग्रामीणों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 

ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को निशाना बनाया गया हो। करीब 10 वर्ष पहले भी इसी मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हो चुकी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्राचीन मूर्ति स्थापित की थी। घटना से बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए प्रतिमा बरामद करने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!