
चंदौली। सीओ सदर केपी सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय और अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात नगर के गल्लामंडी में एक मकान में छापेमारी कर 16 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। मौके से सात लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआरियों में मुगलसराय और वाराणसी के कुछ बड़े व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिसिया कार्रवाई से जुआ के धंधे में संलिप्त लोगों में खलबली मच गई है।
सीओ सदर को सूचना मिली की गल्लामंडी में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। कई रसूखदार लोग हजारों का वारा-न्यारा कर रहे हैं। सीओ ने मुगलसराय और अलीनगर पुलिस के साथ गोपनीय तरीके से एक मकान पर छापेमारी कर दी। कई लोग जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस को देखते ही सबके चेहरे के रंग उड़ गए। फड़ से तकरीबन सात लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है।