ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : राज रसोई रेस्टोरेंट मालिक और कर्मियों पर मुकदमा, खराब सब्जी परोसकर वसूली अधिक कीमत, शिकायत करने पर ग्राहक को पीटकर किया लहुलूहान

चंदौली। पुलिस ने मुख्यालय स्थित राज रसोई रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि रेस्टोरेंट में खराब सब्जी परोसी गई। ग्राहक ने इसकी शिकायत की तो उसे मारपीटकर लहुलूहान कर दिया। वहीं कीमत से अधिक पैसे भी वसूले। मामला एसपी आदित्य लांग्हे के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक, उनके पुत्र और कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

घटना मंगलवार रात की है। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची तो दो लोगों के सिर फटे थे और खून बह रहा था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस पीड़ितों के वाहन को थाने ले आई।

 

पीड़ित बजहा गांव निवासी सुधीर सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की रात राज रसोई रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहां खराब सब्जी परोसी गई। वहीं अधिक का बिल दिया गया। इसको लेकर बहस शुरू हो गई। होटल पर उपस्थित धर्मेंद्र सिंह, उनके पुत्र और कर्मियों ने मारपीट की। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।

Back to top button