चंदौली। लोकसभा चुनाव में वृद्धजन को पीठ पर बैठाकर अथवा ह्वील चेयर से मतदान के लिए बूथों तक नहीं ले जाना होगा। निर्वाचन आयोग ने 85 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की है। इससे काफी सहूलियत होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के अंदर बीएलओ घर-घर जाकर 85 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं को फार्म 12 उपलब्ध कराएंगे। वहीं फार्म भरवाकर इसे प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci,gov.in के होम पेज पर भी कंटीडेट नामीनेशन एंड अदर फार्म्स उपलब्ध है। इसे वहां से भी डाउनलोड किया जा सकता है।