ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत से आक्रोश, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में पिछले दिनों आपसी रंजिश में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की शाम शव को गांव के मुख्य सड़क पर रखकर हंगामा कर लिया। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

 

मृतक के पुत्र दीपक के अनुसार गांव के ही रामआशीष, प्रमोद, रोहित और भोला ने पिछले दिनों उनके पिता गुलाब की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी। इससे वे अचेत हो गए। उन्होंने 108 नंबर एंबुलेंस से ले जाकर घायल पिता को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से गंभीर हालत में उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। बीएचयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

गुलाब की मौत से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद बबुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद चकिया समेत अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत कराया।

Back to top button