fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

chandauli news: फिजिक्स वाला कार्यक्रम से जुड़ा जेएस पब्लिक स्कूल, वाराणसी मंडल का पहला विद्यालय बना

चंदौली। बबुरी स्थित जेएस पब्लिक स्कूल अब मशहूर फिजिक्स वाला (Physics Wallah) कार्यक्रम से जुड़ गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्र बेहद कम शुल्क में मेन कोर्स के साथ जेईई और नीट की तैयारी भी कर सकेंगे। आनलाइन पाठ्यक्रम शुरू भी हो चुका है। विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि फिजिक्स वाला से जुड़ने वाला वाराणसी मंडल का पहला विद्यालय है।

बबुरी में संचालित जेएस पब्लिक स्कूल जिले के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में से एक है। जेएस पब्लिक स्कूल फिजिक्स वाला कार्यक्रम से भी जुड़ गया है। फिजिक्स वाला के अनुभवी शिक्षक प्रतिदिन आनलाइन माध्यम से जेईई और नीट की तैयारी कराएंगे। छात्रों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखेंगे साथ ही किसी भी शंका का तत्काल समाधान भी करेंगे। इस तरह की सराहनीय पहल करने वाला वाराणसी मंडल का पहला विद्यालय है। डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि फिजिक्सवाला ने पहली दफा इस तरह का प्रयोग शुरू किया है। प्रदेश के कुछ चुनिंदा स्कूल ही इससे जुड़े हैं, जिसमें जेएस पब्लिक स्कूल भी शामिल है। जेईई और नीट की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को बड़े शहरों और महंगे कोचिंग सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Back to top button