
चंदौली। निर्वाचन प्रक्रियाओं की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (वीएलए) की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को तेज गति से पूरा कराने की रणनीति बनी।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की है। इसी क्रम में आयोग ने प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति का प्रावधान किया है ताकि स्थानीय मतदाताओं से जुड़ी सूचनाएं सही रूप में संकलित की जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए अपने-अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। इससे न केवल मतदाता सूची में त्रुटियों का निराकरण सुगमता से होगा, बल्कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी पारदर्शी और सटीक होगी। डीएम ने सभी दलों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित प्रपत्र में फोटो सहित बीएलए का विवरण शीघ्र निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि आयोग को पूरी सूची भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि देरी की स्थिति में पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए सभी दल समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया, मतदाता सूची संशोधन की समयसीमा और फॉर्म भरने की विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज होना प्रशासन और राजनीतिक दलों की साझा जिम्मेदारी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

