fbpx
प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

वेब सिरीज मिर्जापुर के निर्माताओं को देना होगा मिर्जापुर पुलिस के सवालों का जवाब, मुंबई पहुंची टीम

 

मिर्जापुर। वेब सिरीज मिर्जापुर में दिखाए गए अश्लील दृश्यों और हिंसा को लेकर सिरीज के निर्माताओं के खिलाफ देहात कोतवाली में दर्ज मुकदमे से सिलसिले में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई पहुंच गई। देहात कोतवाल विजय चाौरसिया, बरकछा चाौकी प्रभारी आलोक राय और कांस्टेबल विजय राय वाराणसी एयरपोर्ट से बजरिए फ्लाइट मुंबई पहुंचे, जो बेस सिरीज बनाने वाली टीम से पूछताछ करेंगे।
दरअसल अदलहाट के चिबिलिया भुइली गांव निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने मिर्जापुर वेब सिरीज बनाने वालों के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप लगाया है कि इस सिरीज से जनपद का नाम खराब हो रहा है। इसमें जो अश्लीलता और हिंसा दिखाई गई है और पारिवारिक रिश्ते को बदनाम किया गया है वह खेदजनक है। यहां के लोगों को गुंडा दिखाया गया है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। जबकि मिर्जापुर की संस्कृति ऐसी नहीं है। यह जिला काफी शांत है। बहरहाल 17 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत करने के बाद बुधवार को पुलिस टीम पूछताछ के सिलसिले में मुंबई पहुंच गई। वहां वेब सिरीज के प्रोड्यूसर रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडलिया से पूछताछ कर गुरुवार को वापस लौट आएगी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यहां से तीन सदस्यीय टीम मुंबई पहुंच गई है पूछताछ के बाद ही वापस लौटेगी।

Leave a Reply

Back to top button