ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 53 जोड़े, केंद्रीय मंत्री, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने दिया आशीर्वाद

चंदौली। सदर ब्लाक परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। इसमें 53 जोड़े एक-दूजे के हुए। 51 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज व 2 मुस्लिम जोड़ों का काजी ने निकाह करवाया। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया।

samuhik vivah

प्रत्येक जोड़े की शादी के लिए शासन स्तर से 51 हजार रुपये धनराशि जिला प्रशासन को मिली है। इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार के उपहार और छह हजार रुपये बारातियों के स्वागत पर खर्च किए जा रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जा रहा है। सरकार गरीबों के कल्याण के कृत संकल्पित है। जो गरीब व्यक्ति अपनी बेटियों की शादी के लिए चिंतित और परेशान रहते थे, सरकार ने यह योजना लागू कर उनकी चिंता दूर कर दी। गरीब बेटियों के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी सरकार ने ले ली है। भारी उद्योग मंत्री के साथ ही विधायक रमेश जायसवाल व जिलाधिकारी ईशा दुहन ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वचन व प्रमाणपत्र दिया। इस अवसर पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

samuhik vivah

Back to top button