ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्डों के हवाले होगी उपनिबंधक कार्यालयों की सुरक्षा, स्टांप तथा न्यायालय शुल्क व पंजीयन मंत्री की पहल

चंदौली। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शासन के पत्र के क्रम में अब प्रत्येक उपनिबंधक कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्डों की तैनाती की जाएगी।

 

इस कदम का उद्देश्य कार्यालयों में अनुशासन, अभिलेखों व दस्तावेजों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और समुचित व्यवहार व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। लंबे समय से इन कार्यालयों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंधों की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब इस नई व्यवस्था से दूर किया जा सकेगा।

 

भूतपूर्व सैनिकों की अनुशासनप्रियता और होमगार्डों की तत्परता से कार्यालयों में कार्यप्रणाली अधिक सुचारू और सुरक्षित होगी। इस पहल के लिए विभाग की ओर से स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गई हैं। सरकार का यह निर्णय न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्डों को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगा।

 

Back to top button