fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: पीडीए पखवारा के जरिए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों को जोड़ेगी सपा, पूर्व विधायक ने कसी कमर, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

चंदौली। समाजवादी पार्टी पीडीए पखवारा के जरिए पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यकों को जोड़ने की कवायद करने जा रही है। जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में आयोजित होने पीडीए पखवारा को लेकर कमालपुर के बभनियांव पोखरे पर सैयदराजा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों संग बैठक की। पीडीए जन पंचायत को लेकर समाजवादी पार्टी की नीति-निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पीडीए पखवारा आयोजित करने की तिथियों पर मंत्रणा करते हुए पदाधिकारियों को उसे सफल बनाने का दायित्व सौंपा। इसके साथ ही सपाइयों ने पिछड़ों, दलितों व शोषितों के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले कर्पूरी ठाकुर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

इस दौरान सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी 26 जनवरी से जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए पखवारा आयोजित करने की दिशा में काम कर रही है। कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के ऊपर किए जा रहे पक्षपात, शोषण, उत्पीड़न तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू कराना समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है। इसके मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में उल्लेखित सामाजिक न्याय की अवधारणा को सशक्त करने के लिए पीडीए जन पंचायतें कराई जाएगी। बताया कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 27 जनवरी को सीता पोखरी, 28 को सोनहुली, 29 को पिपरी, 30 जनौली, 31 को अवही, एक फरवरी शहीदगांव, दो फरवरी तुलसीआश्रम, तीन फरवरी को ककरैत, चार फरवरी को नेवादा, पांच फरवरी को अमड़ा, छह फरवरी धीना में पीडीए जन पंचायत का आयोजन होगा, जिसे सम्पन्न कराने हेतु जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लाक प्रभारी, नगर अध्यक्ष, विधान सभा अध्यक्ष आदि को साथ लेकर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मुन्नीलाल मौर्य, संतोष उपायाय, दयाराम यादव, नन्दकुमार राय, बृजेश गोंड, मैनेजर गोंड, राजनाथ बिंद आदि उपस्थित रहे।

Back to top button