fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : निकाय चुनाव नामांकन आज से, तहसीलों में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

चंदौली। निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिले में चार मई को मतदान होगा। वहीं 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। उनका नामांकन तहसील मुख्यालयों में होगा। आयोग के आदेश के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री हटवाने में जुट गया है। नामांकन व मतदान की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।

 

जिले में चार नगर निकाय हैं। पीडीडीयू नगर पालिका के साथ ही सदर, चकिया व सैयदराजा नगर पंचायतों में चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए चुनाव होगा। चकिया का स्थानीय तहसील मुख्यालय, चंदौली और सैयदराजा का चंदौली तहसील मुख्यालय और पीडीडीयू नगर का दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील मुख्यालय से संपन्न होगी। बताया कि अवकाश के दिन भी उक्त कार्यालय खुले रहेंगे और निर्वाचन संबंधी कार्यों का संपादन किया जाएगा। आयोग के आदेशानुसार 11 से 17 अप्रैल तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र क्रय व जमा होंगे। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 20 को नामांकन वापसी होगी। 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे से प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया जाएगा। वहीं चार मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 13 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री, जमा, जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन आदि की प्रक्रिया तहसील मुख्यालयों में संपन्न होगी।

 

 

 

 

Back to top button