fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : देश में एक मात्र महेवा में बनेगा लेवल टू ट्रामा सेंटर, चंदौलीवासियों को मिलेगी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने महेवा ट्रामा सेंटर के लिए शिनान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर की खासियत बताई। वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

उन्होंने कहा कि महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर होगा। जो 16 करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा। इसमें उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। महेवा ट्रामा सेंटर में उच्चीकरण व इसके संचालन को लेकर देर हुई है, क्योंकि पहले इसका संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से होना निश्चित था। कुछ तकनीकी कारणों से उक्त निर्णय को वापस लेना पड़ा। कहा कि सैयदराजा में बनने वाले बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की देखरेख में अब उक्त ट्रामा सेंटर का संचालन होगा। मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन एक ही साथ किया जाएगा। कहा कि ट्रामा सेंटर में कुल 20 बेड होंगे। जिनमें 10 बेड आईसीयू व 10 बेड का जनरल वार्ड होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर रहेगा। ट्रामा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ सीटी स्कैन, एक्स-रे ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। इसमें हर समय चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर भी बनेगा। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि 2027 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। इसके लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी कोल, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ वाईके राय, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!