
चंदौली। बबुरी थाना के देवतापुर गांव के समीप बुधवार को बैक करते समय डीजे वाहन पलटने से चालक इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने उसे अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
पुरानी चकिया निवासी सतेंद्र उर्फ बबलू (35) चकिया से डीजे लेकर लेवा-इलिया रोड जा रहा था। देवतापुर गांव के समीप डीजे बैक करते समय वाहन नहर में पलट गया। वाहन चालक इसके नीचे दब गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।