चंदौली। लोकसभा सीट के लिए सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का जनसंपर्क अभियान परवान चढ़ता जा रहा है। सपा प्रत्याशी ने गुरुवार को जिले में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों से सहयोग मांगा। उन्हें जनता का समर्थन भी मिल रहा है।
सपा प्रत्याशी ने सकलडीहा विधानसभा के खण्डवारी, हरधन, महुवर, सोनहुला, गुरेरा, लक्ष्मणगढ़, हिनौता, सरायगांव,गगेहरा, कुंडाखुर्द पड़ाव, मुगलसराय में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि चंदौली लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का सहयोग लगातार मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों में बदलाव को लेकर उत्साह है।