
चंदौली। जिले में न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल कौशलेंद्र यादव छह दिन पहले अचानक लापता हो गया। घटना से जहां महकमे में खलबली मची हुई है वहीं परेशान घरवाले थाने का चक्कर काट रहे हैं। सदर कोतवाली में कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी ने कांस्टेबल का पता लगाने के लिए दो टीम गठित की है। लापता सिपाही कौशलेंद्र यादव 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। वह रायबरेली के डलमऊ थानाक्षेत्र का निवासी है।