चंदौली। देखकर तो यही लग रहा की चंदौली सपा में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। पहले पूर्व सांसद रामकिशुन की नाराजगी और चुनाव प्रचार से दूरी फिर पालीटेक्निक परिसर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चुनावी मंच पर कुछ ऐसा घटा जिसने कयासों को फिर से हवा दे दी है। वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सकलडीहा विधायक पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का हाथ छुड़ाकर खुद पूर्व सीएम का हाथ पकड़ते नजर आ रहे। इस बात की खूब चर्चा भी है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक घटना से नाराज हैं। हालांकि इस संबंध में मनोज सिंह डब्लू से पूछा गया तो कहा कि अभी पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर है वीरेंद्र सिंह को जिले का सांसद बनाना है। इस मुद्दे पर चुनाव बाद किसी तरह की बात की जाएगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पॉलीटेक्निक परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी नेताओं ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर जनता के समक्ष एकजुटता दिखाई। पूर्व सीएम ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक का हाथ पड़कर हवा में लहराया इसी बीच पीछे खड़े विधायक प्रभुनारायण यादव ने पूर्व विधायक मनोज का हाथ छुड़ाते हुए खुद अखिलेश यादव का हाथ पकड़ लिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि की पूर्व विधायक को यह बात नागवार गुजरी।