fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : आटो में झोले में लावारिस हाल में मिला नवजात, पुलिस को पता नहीं कौन ले गया बच्चा

चंदौली। पीडीडीयू नगर जीटी रोड काली मंदिर के समीप एक आटो में झोले में लावारिस हाल में नवजात मिला। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है। ऐसे में नवजात को कौन कहां ले गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही। लोग आशंका व्यक्त कर रहे कि कोई आटो चालक ही बच्चे को ले गया।

 

शनिवार की रात जीटी रोड पर खड़े आटो में लावारिस झोला दिखा। झोले के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आई तो लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने झोला निकालकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था। पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है। कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज ने बच्चे के मिलने के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। ऐसे में बच्चे को कौन ले गया, इसकी जानकारी नहीं है। लोगों की मानें तो वहां मौजूद कोई आटो चालक ही अपने साथ बच्चे को ले गया होगा।

 

Back to top button