
चंदौली। सियासी हवा का रुख देख दल बदलने में माहिर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद खुद अमित शाह ने ओपी राजभर के एनडीए में शामिल होने की पुष्टि की। इस सियासी घटनाक्रम से पूर्वांचल की राजनीति गरमा गई है। सूत्रों की माने तो राजभर ने पूर्वांचल की तीन लोक सभा सीट और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की शर्त रखी है।
राजभर जाति की प्रभाव वाली तीन सीटों पर सुभासपा की नजर
राजभर जाति बाहुल्य तीन सीटें गाजीपुर, घोसी और चंदौली पर सुभासपा की नजर है। सूत्रों के अनुसार ओपी राजभर ने इन्हीं सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारने की शर्त रखी है। गाजीपुर से पुत्र अरुण राजभर गठबंधन प्रत्याशी हो सकते हैं। इसका ऐलान भी जल्द की किया जा सकता है। माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर सीट से सांसद थे। गैंगेस्टर मामले में चार साल की सजा होने के बाद उनकी सांसदी चली गई और यह सीट फिलहाल रिक्त हो गई है। जल्द ही उपचुनाव की घोषणा भी की जाएगी। चंदौली की बात करें तो पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। तुलनात्मक रूप से जीत-हार का अंतर भी काफी कम रहा। यही वजह है कि इस सीट को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।