fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः जानिए मोबाइल टावर इंजीनियर अपहरण कांड में ताजा अपडेट, खुलासे के करीब पुलिस

चंदौली। मोबाइल टावर कंपनी के इंजीनियर दीपक सिंह अपहरण मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने इंजीनियर को सकुशल बरामद कर लिया है। अब पुलिस की ओर से घटना के अनावरण का इंतजार है। आईजी वाराणसी जोन और चंदौली पुलिस कप्तान पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
इंडस मोबाइल टावर कंपनी के इंजीनियर दीपक सिंह बुधवार की शाम मुगलसराय क्षेत्र के दांडी इलाके से अचानक गायब हो गए। उनकी स्विफ्ट कार सड़क किनारे लावारिस हाल में मिली। कार में ही इंजीनियर का मोबाइल भी बरामद हुआ। लेकिन उसकी लाइसेंसी पिस्टल पुलिस को नहीं मिली। इंजीनियर के साले और छोटे भाई ने बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। बताया कि भाजपा नेता रंगदारी के लिए दबाव बनाता था। इंजीनियर और भाजपा जिला पंचायत सदस्य के बीच विवाद और गाली-गलौच का आडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते सुने गए। चंदौली पुलिस ने मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए जांच शुरू कर दी। एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया। जिला पंचायत सदस्य सहित तीन अन्य लोगों से पूछताछ की गई। बहरहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार पुलिस अपहरण के इस मामले के पटाक्षेप के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों का तो यहा तक कहना है कि पुलिस ने इंजीनियर को बरामद कर लिया है। इस मामले में चौंकाने वाली कहानी सामने आ सकती है। मसलन सीसी टीवी फुटेज और घटनाक्रम से यह पुष्ट नहीं हो रहा कि इंजीनियर के साथ किसी तरह की जोर-जबर्दस्ती हुई है। यह भी चर्चा है कि जिला पंचायत सदस्य को सबक सिखाने के लिए इंजीनियर ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। एसपी अमित कुमार ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि घटना के अनावरण के लिए पुलिस काफी मेहनत कर रही है। हम खुलासे के काफी करीब पहुंच चुके हैं। हर पहलुओं पर जांच चल रही है। जिला पंचायत सदस्य की मामले में संलिप्तता के सवाल पर एसपी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य का टावर में तेल भरने संबंधी मामले में पूर्व की संलिप्तता रही है। इनके भाई की इसी मामले में हत्या भी हो चुकी है। लिहाजा पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!