
चंदौली। भगवान श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में इस बार चकिया में कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने सभासदों के साथ बैठक की। इसमें कजरी महोत्सव की रणनीति तैयार की गई।
ईओ ने आयोजन के बारे में सभासदों की राय ली। आयोजन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। ईओ ने भरोसा दिलाया कि धूमधाम से कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के बरही के उपलक्ष में हर वर्ष तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल को छोड़ दें तो हर वर्ष यह महोत्सव आयोजित किया जाता है।