fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः कल से मुगलसराय में सवारी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित, ऐसे कर सकेंगे आवागमन

चंदौली। धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात विभाग ने अहम कदम उठाया है। दो नवंबर यानी मंगलवार से नगर में सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।

कुछ इस तरह का है रूट चार्ट
वाराणसी की ओर से आने वाली सवारी गाड़ियों मसलन आटो, अप्पे, मैजिक, जीप और कमर्शियल वाहनों को चंधासी चौकी के पास दामोदर दास पोखरा के पास ही रोक दिया जाएगा। जबकि चंदौली की तरफ से आने वाले वाहन चकिया तिराहा से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। हालांकि यात्रियों के पास ई-रिक्शा का विकल्प मौजूद रहेगा। इसके जरिए लोग स्टेशन तब आ-जा सकेंगे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!