fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक मनोज सिंह ने गरीबों में किया कंबल वितरण, बेटियों का बढ़ाया हौसला

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को खुरहट गांव में जन-चौपाल लगाई और गरीब ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। ठंड के मद्देनजर कंबल वितरित करने के साथ गरीब बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ें और जिले के नाम रोशन करें इसी मंशा के साथ अगे काम किया जाएगा। 350 से अधिक ग्रामीण समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। गमछा भेंटकर मनोज कुमार सिंह डब्लू ने उनका स्वागत किया।
कहा कि जहां सर्वसमाज के हितों की बात हो, वहीं असल समाजवाद है। समाज में समानता का भाव आए, गरीब-अमीर के बीच की खाईं पटे, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचें, गरीबी का उन्मूलन हो और गरीब तबका शिक्षित होकर आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त हो यही समाजवादी पार्टी की सोच व नीति है। कहा कि सैयदराजा विधानसभा की बेटियां पढ़ें-लिखंे और डाक्टर-इंजीनियर व पायलट बनकर गांव-जवार का नाम रोशन करंे। नौजवानों की नौकरी के साथ ही किसानों की आमदनी का ख्याल सपा सरकार ने रखा है और फिर से सपा सत्ता में आई तो इस कड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा के नेता-मंत्री व विधायकों का जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अंत में उन्होंने खुरहट को सपा सरकार में लोहिया गांव घोषित कराकर गरीब तबके के ग्रामीणों तक आवास व अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रधान जयप्रकाश बिन्द, चंद्रभान बिन्द, ओमप्रकाश बिन्द, पारसनाथ बिन्द, महेंद्र राठौर, बृज मोहन बिन्द, गंगा सागर, मंसूर अंसारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रिंकू खरवार व संचालन लल्लन बिन्द ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!