fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा

 

चंदौली। एमडीएम व पुष्टाहार की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम शुक्रवार को विद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान एमडीएम का स्वाद चखा साथ ही चावल, दाल व पुष्टाहार के नौ सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। बताया कि मिलावटखोरी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

टीम ने लगभग आधा दर्जन स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। चावल, दाल, दलिया और पुष्टाहार का सैंपल लिया। प्रधानाध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को पौष्टिक व गर्म भोजन देने की सलाह दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को भी इसके बारे में जागरूक किया। अभिहित अधिकारी आरएल यादव ने बताया कि हमेशा गर्म भोजन व साफ पानी पीना चाहिए। दूषित भोजन व पानी का सेवन बीमारी का सबसे बड़ा कारण है। दुकान से कोई भी चीज खरीदें तो इसके एक्सपायरी डेट व गुणवत्ता की जांच जरूर कर लें। उन्होंने बताया कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र से लिया गया सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। यदि मिलावटखोरी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद राय, विनय कुमार शाही रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!