fbpx
चंदौलीहेल्थ

चंदौली : त्योहारों पर फिर दिखेगी कोरोना की सतर्कता, सूचना के लिए कोविड कमांड सेंटर में करें फोन, जारी किए गए नंबर

चंदौली। त्योहारों पर इस बार भी कोरोना की सतर्कता दिखेगी। जिला प्रशासन ने लोगों से पूरी एहतियात बरतने की अपील की है। ताकि संक्रमण न फैल सके। लोगों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर सक्रिय है। जारी किए गए नंबरों पर फोनकर सूचित किया जा सकता है।

 

जिले में कोरोना न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। फिर भी एहतियात जरूरी है। त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने को प्रेरित किया जा रहा है। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। हैण्ड सेनेटाइजेशन/सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहें। सोशल-डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करें। समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील रहें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कारोना संबंधित नियमों का पालन किए जाने हेतु जागरूकता प्रसारण का ध्यानपूर्वक श्रवण व अनुपालन करें। स्कूल/कालेजो में कोविड अनुरूप व्यवहार का शत प्रतिशत अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाए। कोविड संबंधी लक्षण प्रकट होने पर तत्काल कोविड जांच एवं मेडिसिन किट प्राप्त कर उसका सेवन करें। 12 वर्ष व उसके उपर के सभी बच्चों व वयस्कों का कोविड टीकाकरण के प्रथम, द्वितीय एवं बुस्टर डोज अवश्य लगवाएं। जनपद में कोविड संबंधी पूछताछ/समस्या सामाधान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित इन्टिग्रेटेड कमांड व कन्ट्रोल सेण्टर सातों दिन चौबीसों घंटे क्रियाशील है।

 

इन नंबरों पर करें फोन

लोग कोरोना संबंधी जानकारी के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के नंबर 05412-260084, 260230, 260738, 260101, 260102, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118, 260119 व मोबाईल 7398662519, 7607162523, 8429491217 पर फोन कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!