fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः बीजेपी के रसूखदार नेता के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, इस बड़े नेता का है करीबी, पुलिस रही हलकान

चंदौली। यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और मुगलसराय विधान सभा में सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल को न्यायालय के आदेश पर मुगलसराय पुलिस ने कुर्की की नोटिस पकड़ाई। गवाहों की मौजूदगी में बीजेपी के रसूखदार नेता के परिवार के सदस्य को नोटिस थमाई गई। आमतौर पर ऐसी कार्रवाई के पहले मुनादी और वीडियो रिकार्डिंग कराने वाली पुलिस गुपचुप तरीके से नोटिस तामीला कराकर लौट गई।

एसपी के निर्देश पर मुगलसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर पुलिस पड़ाव के मढिया निवासी बीजेपी नेता शिवशंकर पटेल के घर पहुंची और विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद की ओर से जारी कुर्की नोटिस चस्पा करने के साथ ही परिवार के सदस्य को नोटिस पकड़ाई। आरोप है कि किसी पुराने गंभीर आपराधिक मामले में शिवशंकर पटेल न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा कोर्ट की ओर से कुर्की की कार्रवाई की गई। शिवशंकर पटेल पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्हें सांसद और केंद्रीय मंत्री का भी करीबी माना जाता है। मुगलसराय विधान सभा से बीजेपी से टिकट के दावेदार भी हैं। जिले की राजनीति में रसूख रखने वाले बीजेपी नेता के घर नोटिस ले जाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस कार्रवाई के बाबत एक अदद फोटो तक मुहैया नहीं करा सकी। मुगलसराय थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गवाहों की उपस्थिति में नोटिस चस्पा की गई है। आमतौर पर ऐसे मामलों में कार्रवाई की फोटो या रिकार्डिंग होनी चाहिए। लेकिन जलीलपुर चौकी प्रभारी सही जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं कर सके। उन्हें हिदायत दे दी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!