fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व विधायक के आरोपों पर बीजेपी विधायक ने तोड़ी चुप्पी, दे डाली ये नसीहत

चंदौली। पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू पिछले कुछ दिनों से बीजेपी विधायक सुशील सिंह के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। एक के बाद एक आरोप मढ़ रहे हैं। कभी जान का खतरा बताते हैं तो कभी पुलिस के जरिए परेशान करने की बात करते हैं। पिछले दिनों सकलडीहा एसडीएम से मिलने पहुंचे तो कुर्सी पर केसरिया रंग की तौलिया देख ऐसे भड़के कि एसडीएम भी वहां से उठकर चले गए। यहां भी आरोप लगाया कि अधिकारी विधायक की नौकरी कर रहे हैं। पूर्व विधायक के आरोपों पर बीजेपी के सैयदराजा से विधायक सुशील सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में विधायक ने पूर्व विधायक को नसीहत दे डाली है।

विधायक सुशील सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक मेरे नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। दरअसल उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। इससे उनके दिमाग को शांति मिलेगी। कहा मैंने भी सपा की सरकार में पदयात्रा निकाली थी। जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरा। मेरे खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। लेकिन मुझे जेल नहीं भेजा। पूर्व विधायक रेल एक्ट के बारे में जानते तो ट्रैक जाम नहीं करते। ये योगी जी की सरकार है। मैं भी रेलवे ट्रैक जाम करूंगा तो मुझे भी जेल जाना होगा। ये बात पूर्व विधायक अच्छे से जान लें। मेरे खिलाफ एक के बाद एक बेबुनियाद आरोप लगाते जा रहे हैं। जबकि चुनाव में मेरे प्रतिद्वंदी भी नहीं रहे। मैने सकलडीहा में सपा विधायक को 26 वोटों से हराया था। लेकिन उन्होंने कभी मुझपर कोई आरोप नहीं लगाए। उनको मुझसे कभी जान का खतरा महसूस नहीं हुआ। लेकिन सैयदराजा विधानसभा चुनाव में मेरे मुकाबले तीसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक को जान का खतरा महसूस हो रहा है। यह तो हद ही हो गई है। मैं फिर कहूंगा कि हैदराबाद जाकर कुछ दिन आराम कर लें और स्वस्थ मन से जनता की सेवा करें और साफ सुथरी राजनीति करें। मेरे मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button