fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा विधायक प्रभुनारायण यादव सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के चंदौली आगमन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ंत सपाइयों को भारी पड़ रही है। पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व संदस्य संतोष यादव सहित 150 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षकों की तहरीर पर एफआईआर लिखी गई है।

 

ये है पूरा मामला
बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ आए सीएम से मिलने जा रहे सपाई रोके जाने पर पुलिस से भिड़ गए। हाथापाई और गाली गलौज भी हुई। विधायक प्रभुनारायण यादव ने सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ धक्कामुक्की भी की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक और संतोष यादव सहित 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 189, 353, 341 और दंडविधि अधिनियम 2013 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उप निरीक्षक शिवशंकर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के तुरंत बाद ही एसपी के कार्रवाई के संकेत दे दिए थे।

सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करना और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का मामला गंभीर है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। साथ ही विधायक सहित कुछ अज्ञात के लिखाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। – एसपी अंकुर अग्रवाल

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!