fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः क्या बागी होंगे पूर्व सांसद रामकिशुन, थोड़ी देर में साफ होगी तस्वीर, बौरी हाउस पर सुबह से चल रही बैठक

चंदौली। सपा ने पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को नजरअंदाज करते हुए मुगलसराय से युवा नेता चंद्रशेखर यादव को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस निर्णय से रामकिशुन यादव के समर्थक खासे आहत हैं। राजनीतिक गलियारे में खबर तैरने लगी है कि पूर्व सांसद निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर सकते हैं। इस खबर से सपा खेमे में हलचल मच गई है। बौरी स्थित पूर्व सांसद के आवास पर सुबह से ही समर्थकों और क्षेत्रीय नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। नामांकन का आज आखिरी दिन है। थोड़ी ही देर में यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
पूर्व सांसद रामकिशुन की गिनती सपा के कद्दावर नेताओं में होती है। मुगलसराय क्षेत्र में इस परिवार का खासा दबदबा माना जाता है। गंवई राजनीति से लेकर ब्लाक और विधान सभा तक में सीधी दखलअंदाजी है। लेकिन सपा ने रामकिशुन यादव की दावेदारी को नजरअंदाज करते हुए युवा नेता चंद्रशेखर के नाम पर मुहर लगा दी। इससे न सिफ रामकिशुन बल्कि समर्थक खासे आहत हैं। सुबह बौरी हाउस पर सैकड़ों क्षेत्रीय नेताओं की बैठक हुई। थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि रामकिशुन निर्दल मैदान में उतरेंगे या पार्टी के फैसले को स्वीकर करेंगे। इस बाबत पूर्व सांसद रामकिशुन यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि अभी देखते जाइए क्या होता है। राजनीति का नाम ही सस्पेंस है। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद कलेक्ट्रेट पहुंचने की बात भी कही है। नामांकन करेंगे या नहीं इसपर स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!