fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः जिला पंचायत सदस्य के लिए 420 तो प्रधान के लिए 3524 नामांकन, किस ब्लाक में कितने नामांकन

चंदौली। गंवई राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने को उम्मीदवारों की बाढ़ सी आ गई है। जिले में तीसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन नामांकन करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 420 उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट में नामांकन किया वहीं ग्राम प्रधान के लिए 3524, बीडीसी 2829 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1610 नामांकन दाखिल हुए। अधिकांश प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन स्थलों पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
नामांकन के लिए 13 व 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। पहले दिन बरहनी ब्लाक में प्रधान के लिए 439, बीडीसी 315 और पंचायत सदस्य के लिए 207 नामांकन हुए। नियामताबाद में प्रधान के लिए 295, बीडीसी 360 व पंचायत सदस्य के लिए 195 नामांकन हुए। सदर ब्लाक में प्रधान के लिए 479 बीडीसी को 375 और पंचायत सदस्य के लिए 170 नामांकन दाखिल हुए। नौगढ़ में प्रधान 236, क्षेत्र पंचायत 180 और सदस्य के लिए 109 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। शहाबगंज में प्रधान के लिए 447, बीडीसी 318 और पंचायत सदस्य के लिए 172 नामांकन हुए। धानापुर में प्रधान के लिए 510, बीडीसी के लिए 396 और पंचायत सदस्य के लिए 277 नामांकन हुए। चहनियां में प्रधान को 508, क्षेत्र पंचायत के लिए 366 और पंचायत सदस्य के लिए 101 नामांकन हुए। इसी तरह सकलडीहा में प्रधान के लिए 610, बीडीसी 519 और पंचायत सदस्य के लिए 379 नामांकन हुए। नामांकन की प्रक्रिया 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन बंद रहेगी। 15 अप्रैल को नामांकन होगा। 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा। कई ब्लाकों में कोविड गाइडलाइन तार-तार होती दिखी। समर्थकों के चेहरे पर मास्क नहीं था।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 420 ने भरा पर्चा
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में पांचों तहसीलों के लिए 420 नामांकन दाखिल हुए। प्रत्याशियों को बैरिकेडिंग कर 200 मीटर दूर ही रोका जा रहा था। सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्ताव को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए तीन आरओ की नियुक्ति की गई थी। तीन काउंटर पर नामांकन हुआ। चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ ब्लाक से 109, सकलडीहा, धानापुर और चहनियां से 153 और सदर, बरहनी और नियामताबाद ब्लाकों में कुल 158 नामांकन हुए। अधिकांश प्रत्याशियों ने दो सेट में पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की।

चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
नियामाताबाद सेक्टर एक से चुनाव लड़ रहे बसपा अधिकृत उम्मीदवार जहांगीर गुड्डू से चुनाव कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। पूर्व जिला पंचायत सदस्य याहिया खां बब्बन ने कार्यालय फीता काटा और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। प्रत्याशी और समर्थक जीत को लेकर काफी हद तक आश्वस्त नजर आ रहे हैं। जहांगीर गुड्डू का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों का जिस तरह से अपार समर्थन मिल रहा है। इससे काफी आशांवित हूं। सेक्टर एक की जनता विकास की ओर देर रही है। सभी वर्ग के लोगों का स्नेह मिल रहा है।

Leave a Reply

Back to top button