
चंदौली। सेंट जांस स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही डग्गामार जीप के पलटने से एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के साथ ही परिवहन विभाग और विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ गई। चंदौली डीएम ईशा दुहन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। सेंट जांस स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वैसे पुलिस ने जीप संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएम ने एआरटीओ और एसडीएम की संयुक्त टीम को स्कूलों में बच्चों को ढोने वाले वाहनों के कागजातों की जांच के निर्देश दिए हैं।
चंदौली डीएम की निजी स्कूलों को चेतावनी
डीएम ईशा दुहन ने बताया कि डग्गामार वाहनों से बच्चों को ले आने और ले जाने का मामला बेहद गंभीर है। सेंट जांस स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। सघन अभियान चलाने का निर्देश दे दिया गया है। चंदौली में जितने भी स्कूल चल रहे हैं उनसे जुड़े डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीम को दो से तीन दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। एसडीएम और एआरटीओ मिलकर अभियान चलाएंगे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।