fbpx
ख़बरेंचंदौली

महापुरुषों की जयंती व पर्वों पर नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें, विशेष सचिव ने जारी किया निर्देश

चंदौली। महापुरुषों की जयंती व धार्मिक पर्वों के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इसको लेकर विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश का कड़ाई से पालन कराने को कहा है।

 

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि अहिंसा के सिद्धांतों का प्रतिपादन करने वाले महावीर, गौतम बुद्ध, महात्मा गांधी, साधु टीएल वासवानी की जयंती व महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। टीएल वासवानी की जयंती 25 नवंबर यानी शनिवार को है। उन्होंने जिला व नगर निकाय प्रशासन को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई के पालन किया जाएगा। इसकी अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button