fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौली में नामांकन प्रक्रिया कल से, जुलूस पर प्रतिबंध, प्रत्याशी ऐसे कर सकेंगे नामांकन

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चंदौली जिले में नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट में जबकि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत पद के प्रत्याशी विकास खंड मुख्यालयों पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। जनपद में धारा 144 लागू है ऐसे में प्रत्याशियों को जूलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे।


डीएम संजीव सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपजिलाधिकारियों की बैठक भी कर ली गई है। कोविड को देखते हुए नामांकन स्थल पर शरीरिक दूरी का अनुपालन कराया जाएगा। लोग मास्क पहनेंगे। प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक और उसके अधिवक्ता को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नई वोटर लिस्ट सभी नामांकन स्थलों पर संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। आवश्यक पुलिस प्रबंध भी कर लिया गया है। कहा कि शासन स्तर से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोविड का प्रसार बढ़ रहा है। ऐसे में जुलूस प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रत्याशी सामान्य तरीके से आएंगे और नामांकन करने के बाद वापस चले जाएंगे। प्रशासनिक अमला सकुशल नामांकन संपन्न कराने को कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!